

सपा/कांग्रेस के सीट बटवारे में रीबू श्रीवास्तव का पलड़ा भारी ,बनारस कैंट से किया नामाकन, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव हटे, बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव की मुश्किल बढ़ी
कायस्थ खबर ब्यूरो I बनारस कैंट सीट पर सपा/कांग्रेस के सीट बटवारे में रीबू श्रीवास्तव का पलड़ा भारी साबित हुआ है I तमाम दावो को दरकिनार करते हुए कल रीबू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी के तोर पर नामाकं कर दिया I नामाकन में समर्थको के साथ पहुंची रीबू ने जीत के दावे किये I गौरतलब है की पहले इस सीट पर रीबू श्रीवास्तव का टिकट काटने और अनिल श्रीवास्तव के लड़ने की खबरे आयी थी
इधर रीबू के दावे के बाद कांग्रेस के कोटे से टिकट पाए अनिल श्रीवास्तव शांत हो गए है लेकिन इसी सीट पर भाजपा से भी कायस्थ सौरभ श्रीवास्तव के होने से बनारस कैंट का मुकाबला रोचक हो गया है I बनारस कैंट सीट काफी समय से भाजपा की सीट रही है I लेकिन रीबू श्रीवास्तव के पक्ष में सपा में जिस तरह से लाबिंग और समर्थन में लोग उतरे है उससे सौरभ के जीत पाने की संभावना आसान नहीं रह गयी है Iबनारस कैंट सीट पर भाजपा के एक नेता नाम ना लिखने की शर्त पर बताया की रीबू इस क्षेत्र में काफी समय से मेहनत कर रही है उनके मुकाबले सौरभ कमज़ोर हैं लेकिन मोदी लहर के चलते अगर सौरभ जीत गए तो ठीक नहीं तो कायस्थ वोट के समीकरन पर रीबू की जीत तय है
