कायस्थ खबर ब्यूरो I यूपी चुनावों में प्रचंड बहुमत के बाद जहाँ बीजेपी ने सबको चौका दिया दिया है I कायस्थ समाज ने अपने नेताओं ओम माथुर और आर के सिन्हा की मेहनत को सफल बताया है I लेकिन कल से ही एक सवाल सबके मन में उठना शुरू हो गए है की अब यूपी का मुख्यमंत्री कौन ?
ऐसे में यूपी के कायस्थ संगठनो ने बीजेपी से कायस्थ नेता सिद्धार्थ नाथ के मुख्य मंत्री होने की मांग शुरू कर दी है I गौरतलब है की इलाहबाद पश्चिम से चुनाव के समय से ही कायस्थ समाज सिद्धार्थ नाथ सिंह को सी एम् बनाने के सपने के साथ ही चुनाव लड़ाने में लगा था Iकायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से कहा की अब समय आ गए है जब उत्तर प्रदेश को सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे व्यक्तित्व का मुख्यमंत्री की ज़रूरत है I उनके अनुभव एवं विवादित ना होना उनके लिए प्लस पॉइंट है I जातीय समीकरण में भी कायस्थ इस बार मुख्यमंत्री हो तो बीजेपी सबको साधने में आसानी रहेगा I

इलाहबाद में सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रचार के लिए राज्य सभा सांसद आर क एसिन्हा से रणनीति बनाय्ते हुए कायस्थ वृन्द के धीरेन्द्र श्रीवास्तव और कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिक्वक्ता टी पी सिंह
कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा ने के अरुण श्रीवास्तव ने भी इलाहाबाद पश्चिम से विजयी मा0 सिध्दार्थ नाथ सिंह जी को मुख्य मंन्त्री बनाने की मांग करते हुए इसे कायस्थ समाज के लिए सम्मान की बात कहा हैभाजपा के सोशल मीडिया टीम से जुड़े मिर्जापुर के आलोक श्रीवास्तव कायस्थ खबर से अपनी बात रखते हुए कहते है की बीजेपी को कायस्थ समाज ने बरसो से अपना निस्वार्थ समर्थन दिया है ऐसे में सिद्धार्थ नाथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी कायस्थ समाज को उनकी सेवा का फल दे सकता हैकायस्थ खबर के प्रबंध संपादक और राजनैतिक विश्लेषक आशु भटनागर भी अपनी बात को कहते है की कायस्थ समाज पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश की राजनैतिक उठा पटक से दूर रहा है I शासकीय काबिलयत की महारत और जातीय भेदभाव से भी सरोकार ना रखना उनके लिए महत्वपूर्ण है I ऐसे में ब्राह्मण , ठाकुर , भूमिहार , यादव या दलित जैसे विरोधाभास के बीच कायस्थ मुख्यमंत्री होने से इन सब के बीच सामजस्य बैठाने में आसानी रहेगी I वहीं सिद्धार्थ नाथ सिंह के मोदी करीबी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती होने की छविभी बीजेपी को फायदा देगी I
६ में ४ विधायक जीते है कायस्थ समाज से कायस्थ समाज से इस बार एक और बड़ी बात है की इसबार भाजपा ने ६ कायस्थ नेताओं पर भरोसा कर टिकट दिया था जिसमे से ४ ने बीजेपी को जीत का उपहार दिया है, कल्याण सिंह के बाद सिद्धार्थ नाथ ही यूपी की राजनीती में एक सफल मुख्यमंत्री साबित हो सकते है जिनके नाम पर सभी एक हो सकते है I ऐसे में बीजेपी के संसदीय दल और शीर्ष नेतृत्व कल को सिद्धार्थ नाथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाए तो आश्चर्य नहीं होगा
आप की राय
आप की राय