
लखनऊ से चौथी बार विधायक बनने वाले सुरेश श्रीवास्तव को मंत्री नहीं बनाया गया,क्या कायस्थ होना उनका अपराध है ? – शरद श्रीवास्तव
पहली बार जीतने वाले तमाम लोग मंत्री बनाए गए किंतु लखनऊ से चौथी बार विधायक बनने वाले सुरेश श्रीवास्तव को मंत्री नहीं बनाया गया .
क्या कायस्थ होना उनका अपराध है ? या कोई अपराधिक केस ना होना या फिर 4 बार विधायक बनने के बाद भी M.I.G.मकान में रहना ?
क्षेत्रीय जनता की सक्षम पदाधिकारियो. से मांग है कि लखनऊ पश्चिम के विधायक मा० सुरेश कुमार श्रीवास्तव को मंत्रिमंडल मे अवश्य शामिल किया जाय क्यो कि लखनऊ मे सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी है ।यदि ऐसा न हुआ तो उनके साथ अन्याय होगा ।शरद श्रीवास्तव
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

इस मुदा पर हमलोग एक साथ BJP को वोट करते है तो प्रघाणमंत्री को भी कायस्त के प्रति घ्यान देना चाहीए ।