
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष का बयान, उनके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ही महासंघ के बयान के लिये अधिकृत होंगे
कायस्थ खबर ब्यूरो , लखनऊ। विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उनके लिए विभिन्न फैसलों को जनहितैषी बताते हुए इस पर प्रसन्नता जतायी है। उन्होंने कहा की विश्व हिंदू महासंघ के किसी भी तरह के अधिकृत बयान के लिये केवल वह या प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ही अधिकृत होंगे। इसके साथ ही कोई भी पदाधिकारी कोई भी अनर्गल ब्यान नहीं जारी करेगा। किसी भी जिले में नए पदाधिकारी को जोड़ने से पहले उनके बारे में जरूर जांच परख कर ली जाए।मनीष श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बात करते हुए कहा की इस समय हम लोगो की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रदेश एवं जिला इकाई को निर्देश दिए है कि वह ध्यान रखें कि उत्सव की आड़ में किसी भी तरह का कोई भी गलत कार्य नहीं हो।उन्होंने कहा कि सभी जिला इकाईयां संगठन की गतिविधियों पर ध्यान दें और आने वाले हिन्दू नववर्ष का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया जाए।
My name is राहुल मिश्र मै एक लेखक हू श्री मान योगी जी के ऊपर एक गाना भी लिखा हू हिन्दु युवा वाहनी पंजाब मे काम कर चुका हू मेरे पिता जी का देहान्त की वजह से समय अब थोडा काम दे पता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश मे हिन्दु समाज के लिये काम करना चाहता हू U P मे कोई हिन्दु संगठन कोई बडी प्रदेश स्थार की जिम्मेदारी दे सकता है मेरा एक छोटाा स संगठन है भारतीय समाज सेवक सीमित मेरे पास लडके भी काफी है मेरे बारेे मे जाच पडताल कर के जिम्मेदारी दे वॉटशप नं.7272020695