
अपनी राजनीती के लिए एक कायस्थ अंकित की मौत का सौदा कर रहे है रवि श्रीवास्तव : आशु भटनागर
कायस्थ खबर डेस्क, आशु भटनागर I अंकित सक्सेना की मौत पर राजनीती अब खुल कर बाहर आ गयी है I दिल्ली की राजनीती के हालत इस कदर खराब है की अरविन्द केजरीवाल जहाँ मुआवज़े के नाम पर धार्मिक भेदभाव बरत रहे है वहीं जिस तरह से आम आदमी पार्टी के कायस्थ नेता अरविन्द के बचाव में उतर रहे है उससे लग रहा है की कायस्थ नेताओं को कायस्थ की मौत और उसके साथ हो रहे अन्याय से कोई मतलब नहीं Iएक राष्ट्रीय चैनेल पर बहस में रवि श्रीवास्तव नामक आम आदमी के फाउंडर मेम्बर ने जिस तरह से बचाव किया और अंकित के मुआवज़े के लिए कुतर्क दिए उससे कायस्थ समाज में रोष है I गौरतलब है की हमेशा से यही होता है की कायस्थ नेताओं ने अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा में कायस्थ की बलि लेली है और अब भी यही हो रहा हैडिबेट में रवि श्रीवास्तव को ये समझ नहीं आता है की १ करोर का मुआवजा दादरी के अखलाख को मिल जाता है लेकिन अंकित के मामले पर आने पर कुतर्क देते है की १ करोर सिर्फ सेना में शहीद हुए लोगो के लिए है I ऐसी घटनाओं से ही कायस्थ नेताओं पर से कायस्थ समाज का विश्वाश उठता है Iइस मामले में कायस्थ समाज कायस्थ नेताओं से ही ज्यदा ठगा महसूस कर रहा है जिन्होंने अपनी राजनीती के लिए राजनैतिक दलों में समर्पण कर दिया है I अंकित सक्सेना की घटना ने रवि श्रीवास्तव जैसे नेताओं की पोल खोल दी है और कायस्थ समाज में अब ऐसे नेताओं से जबाब लेने का वक्त आ गया है