यूपी में कायस्थों को ओबीसी में रखे जाने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उभर कर आए जबरदस्त विरोध पर अब कायस्थ नेताओ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देने शुरू कर दी है । लखनऊ में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कायस्थों को ओबीसी में रखे जाने की पहल का विरोध करते हुए कहां है कि प्रबुद्ध कायस्थ वर्ग से क्या अब समाज का स्थान भी छीन लिया जाएगा? पौराणिक काल से लेकर आधुनिक युग तक योग्यता, बुद्धि व सामर्थ्य सिद्ध करने वाले इस समाज को आरक्षण जैसा भेदभावपूर्ण प्रलोभन सदैव अस्वीकार है।
इससे पहले छुटपुट नेताओ के समर्थन के अलावा सभी लोगों ने इस विषय पर असहमति दिखाई है । कायस्थ पाठशाला के जितेंद्र नाथ सिंह और वर्तमान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस विषय पर असहमति दिखाइ है । उन्होंने कहा इस खबर के पवन संपादक अशोक नगर से बातचीत में कहा कि सरकार अगर इस तरीके का कोई प्रस्ताव लाएगी तो कायस्थ पाठशाला और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इसका विरोध करेगी