
कायस्थखबर का असर : लखीमपुर में निर्दोष कायस्थों पर से लुट की धाराए हटाई गयी सभी को ज़मानत मिली
कायस्थ समाज अगर आपसी मतभेद भूल कर एक हो जाए तो कैसे वो प्रशाशन को अन्याय करने से रोक सकता है I इसका एक और उदाहरण मिला है लखीमपुर केस में I गाडी टकराने को लेकर लखीम पुर में 4 कायस्थों के उपर लिखे लुट के मुक़दमे में अब लुट की धाराए हटा ली गयी है I और सभी की ज़मानत हो गयी हैज़रूर पढ़े : उत्पीडन : लखीमपुर में आपसी झगडे को लुट बता कर कायस्थ को भिजवाया जेल अब सिर्फ मारपीट की धाराओं में आगे की कार्यवाही होगी I गौरतलब है की कायस्थ खबर ने इस घटना को लेकर सबसे पहले स्टोरी की थी और लखीमपुर के एस पी अखिलेश चौरिसया से सारी जानकारी भी ली थी I इस घटना को लेकर लखीमपुर में विवेक श्रीवास्तव ने लोकल संगठनो को लेकर काफी प्रयास किये जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
